क्या 5 छिद्र वाले घड़े में पानी भरा जा सकता है?
हाँ, यदि उसे पानी में डुबोये रखा जाये तो।
5 इन्द्रियाँ, जीवन रूपी घड़े के छिद्र हैं,
फिर भी जीवन भरा रह सकता है यदि उसे भक्त्ति में सरोबार रखा जाय तो।
(श्रीमति शर्मा)
Share this on...
2 Responses
भक्ति का तात्पर्य अहॅंन्त आदि के गुणों में अनुराग है। उपरोक्त कथन सत्य है छिद़ वाले घड़े को भरा जा सकता है , यदि उसे पानी में डुबोकर रखा जावे। अतः जीवन भी भरा जा सकता है यदि पांचों इंद्रियों को भगवान् के अनुराग में डुबा कर रखा जाए ताकि अनुराग रह सकता है।
2 Responses
भक्ति का तात्पर्य अहॅंन्त आदि के गुणों में अनुराग है। उपरोक्त कथन सत्य है छिद़ वाले घड़े को भरा जा सकता है , यदि उसे पानी में डुबोकर रखा जावे। अतः जीवन भी भरा जा सकता है यदि पांचों इंद्रियों को भगवान् के अनुराग में डुबा कर रखा जाए ताकि अनुराग रह सकता है।
Beautiful comparison!!