भगवान
सबसे पहले भाषा अच्छी होनी चाहिए,
फिर भावना (गिरे हुओं को झुककर उठाने की भावना),
अंत में भाग्यवान,
बस बन जाओ भगवान ।
मुनि श्री कुंथुसागर जी
सबसे पहले भाषा अच्छी होनी चाहिए,
फिर भावना (गिरे हुओं को झुककर उठाने की भावना),
अंत में भाग्यवान,
बस बन जाओ भगवान ।
मुनि श्री कुंथुसागर जी
2 Responses
HariOm HariOm
In a way, the three B’s symbolise “man/vachan/kaya ki shuddhta” viz. Bhavna (Man),Bhasha (Vachan) aur bhagya (purv ka charitra i.e. kaya). Purification of the three , can lead us to salvation and help in becoming the fourth B i.e. “Bhagwan”.