महावीर जयंती
महापुरुषों की नज़र में
भगवान महावीर……
1) भगवान महावीर अहिंसा के अवतार थे,
उनकी पवित्रता ने संसार को जीत लिया था,
अहिंसा तत्त्व को यदि किसी ने अधिक विकसित किया तो वे महावीर स्वामी ही थे ।
महात्मा गांधी
2) मैं अपने को धन्य मानता हूँ कि मुझे महावीर स्वामी के प्रदेश में रहने का सौभाग्य मिला ।
अहिंसा जैनों की विशेष सम्पति है ।
जगत में किसी भी धर्म में अहिंसा सिद्धांत का प्रतिपादन इतनी सफलता से नहीं किया गया है ।
डॉ राजेन्द्र प्रसाद
3) यदि मानवता को विनाश से बचाना है और कल्याण मार्ग पर चलना है तो भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग को ग्रहण किए बिना कोई रास्ता नहीं है ।
4) महावीर स्वामी ने भारत में ऐसा संदेश फैलाया कि धर्म केवल सामाजिक रूढ़ियों के पालन करने में ही नहीं किंतु, सत्य धर्म का आश्रय लेने में मिलता है ।
विश्व कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर
(सुरेश)
One Response
इस देश के सभी महापुरुषों को भगवान महावीर स्वामी के संदेश ने प्रभावित किया है ।
उनके द्वारा अहिंसा का उपदेश मिला है, उसको सभी ने माना है ।