विवेक
Call Centre में सामने वाली Party कैसा भी व्यवहार करे, Call Centre वाले पूरी नम्रता/शांति से व्यवहार करते रहते हैं।
कारण ?
उन्हें मालुम है कि Calls Record हो रही हैं।
क्या हमको नहीं मालुम कि हमारी भी हर क्रिया/कर्म खाते में जमा हो रहा है, जिसका पुरुस्कार/सज़ा हमको कर्म-फल के रूप में मिलेगी ही।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
विवेक का मतलब जिस वस्तु का अवलम्न से अशुभ परिणाम होते ही उनका त्याग देना अथवा उससे स्वयं दूर होना विवेक नाम का प्रायश्चित होता है। अतः उपरोक्त उदाहरण से हमको मालूम होना चाहिए कि हर क़िया,कर्म खाते में जमा हो जाता है , इसके माध्यम से पुरस्कार या सज़ा हमको कर्म फल में ही मिलेंगी। अतः जीवन में उचित होगा कि अशुभ कार्य करने के पहले विवेक का ध्यान रखना परम आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।