संकल्प / विकल्प
खेती का संकल्प लेते ही विकल्प शुरू हो जाते हैं,
याने खतपतवार पहले तथा साथ-साथ उगता रहता है ।
किसान को समय-समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिये ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
खेती का संकल्प लेते ही विकल्प शुरू हो जाते हैं,
याने खतपतवार पहले तथा साथ-साथ उगता रहता है ।
किसान को समय-समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिये ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
4 Responses
संकल्प का मतलब स्त्री,पुत्र,सम्पति आदि चेतन अचेतन पदार्थों में ये मैरे हैं ऐसी कल्पना करना होता हैं। विकल्प का मतलब अंतरंग में हर्ष विषाद रूप भाव होता है यानी पदार्थ को जानने रुप होता हैं। उपरोक्त कथन सत्य है कि खेती का संकल्प लेते ही विकल्प शुरू हो जातें हैं याने खरपतवार पहले तथा साथ साथ उगता रहता है। किसान को समय समय पर सफाई करते रहना चाहिए। अतः जब जीवन में किसी भी कार्य करने के लिए संकल्प लेता है तो उसे पूर्ण करने का विकल्प हो जाता है।
“खतपतवार” ka kya meaning hai, please?
Unwanted घास-फूस ।
Okay.