सकारात्मकता
शिक्षक ने एक Section में ३० सवाल यह कह कर दिये कि बहुत सरल हैं – सब बच्चों ने सारे ज़बाब सही दिये।
वे ही सवाल दूसरे Section में यह कहकर कि बहुत कठिन है, सिर्फ 3 बच्चे ही सही ज़बाब दे पाये।
सकारात्मकता से आत्मविश्वास बढ़ता है।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
जीवन में सोच दो प़कार की होती हैं, सकारात्मक एवं नकारात्मक। उपरोक्त कथन सत्य है कि जिसकी सोच सकारात्मक होती है, उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। अतः जीवन में अपना कल्याण करने के लिए सकरात्मकता सोच होना परम आवश्यक है, इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।