असली की पहचान
सोने की पहचान –
1. पीला रंग पीतल का भी, पर चमक में फर्क ।
2. अग्नि परीक्षा में और-और चमकता है ।
मूल्यवान का मूल्यांकन करना बहुमूल्य गुण है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
सोने की पहचान –
1. पीला रंग पीतल का भी, पर चमक में फर्क ।
2. अग्नि परीक्षा में और-और चमकता है ।
मूल्यवान का मूल्यांकन करना बहुमूल्य गुण है ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है असली की पहचान के लिए जो उदाहरण दिया गया है । सुन्दर रंग पीतल का भी होता है लेकिन सोने की चमक का फर्क होता है। जबकि सोना की अग्नि परीक्षा में और अधिक चमकता है।
अतः मूल्यवान का मूल्यांकन करना बहुमूल्य गुण है। सोना को अग्नि में तपाकर उसको बार बार पीटा जाता है तो उसकी चमक बढ़ती रहती है। अतः जीवन में तप करने से ही कल्याण हो सकता है।