आत्मा
शराबी ने नशे में सारे साथियों को भोजन का निमंत्रण दे दिया। सब पीछे-पीछे घर आ गये।
पत्नी ने कह दिया –> वे घर में नहीं हैं।
साथी –> हमने खुद उसे घर में घुसते हुए देखा है !
शराबी –> जब पत्नि कह रही है कि घर में नहीं हूँ तो मानते क्यों नहीं ?
“मैं” आत्मा हूँ या नहीं हूँ। यह कौन कह रहा है ?
वही गृह (शरीर)-स्वामी है (पत्नी की तरह)।
ब्र. डॉ. नीलेश भैया
One Response
आत्मा का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए आत्मा का ज्ञान होना परम आवश्यक है।