पूजा करने वालों के आचरण नहीं आता तो पूजा का क्या फायदा ?
पूजा का तभी तक फायदा, जब तक जीवन में आचरण ना आये;
आचरण आने के बाद तो पूजा की ज़रूरत ही नहीं ।
Share this on...
One Response
पूजा—पंच परमेष्ठि के गुणों का चिंतवन करना कहते हैं।यह कथन सत्य है कि पूजा का तभी तक फायदा होगा जब तक जीवन में आचरण ना आये।यह कहना उचित नहीं है कि आचरण आ जावे तो पूजा की जरूरत नहीं है लेकिन पूजा नहीं करेंगे तो आचरण आना मुश्किल होगा। अतः जीवन में पूजा करने से कर्मों की निर्जरा होती है इसलिए लगातार करते रहने से आचरण में पवित्रता बढ़ती रहेगी।
One Response
पूजा—पंच परमेष्ठि के गुणों का चिंतवन करना कहते हैं।यह कथन सत्य है कि पूजा का तभी तक फायदा होगा जब तक जीवन में आचरण ना आये।यह कहना उचित नहीं है कि आचरण आ जावे तो पूजा की जरूरत नहीं है लेकिन पूजा नहीं करेंगे तो आचरण आना मुश्किल होगा। अतः जीवन में पूजा करने से कर्मों की निर्जरा होती है इसलिए लगातार करते रहने से आचरण में पवित्रता बढ़ती रहेगी।