लेश्या
कल्पवासी में जन्म लेने के लिए सम्यग्दर्शन हो या ना हो, किन्तु शुभ लेश्या का नियम है। अन्त समय में यदि अशुभलेश्या हो गई तो निश्चित रूप से सम्यग्दर्शन छूट जाएगा और भवनत्रिक में ही जाना पड़ेगा। इसीलिए कर्म सिद्धांत के अनुसार लेश्या का भी गठबंधन बड़ा मार्मिक है।
(सूत्रोपदेश) आचार्य श्री विद्यासागर जी