षट भाग हानि लाभ
संख्यात भाग, असंख्यात, अनंत भाग हानि के बाद लाभ में अनंत भाग लाभ, असंख्यात, संख्यात भाग लाभ आयेगा।
समझने के लिये एक कपड़े के संख्यात भाग करें, उसमें से एक भाग की हानि लें। फिर अनंत भाग करके एक भाग की हानि लें तब यह हानि संख्यात वाले से बहुत कम हो जायेगी। ऐसे ही लाभ में समझें।
(अंजू – कोटा)
4 Responses
षट भाग हानि लाभ का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है।
That means ‘लाभ’ bahut kam ho jata hai ?
अनंत भाग में लाभ कम तथा संख्यात भाग में बहुत ज्यादा।
Okay.