सृष्टि अनमोल ख़जानों से भरी है पर एक भी चौकीदार नहीं है। व्यवस्था ऐसी की गयी है कि अरबों लोगों के आवागमन के बावजूद कोई एक तीली भी यहाँ से ले जा नहीं सकता।
(आतिफ़- कनाडा)
Share this on...
2 Responses
सृष्टि की व्यवस्था का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है।
जीवन में कोई भी जीव जो भी कमाता है, मरण के समय कुछ भी नहीं ले जा सकता है। अतः जीवन में कुछ अच्छा कार्य करके जाओगे तो आपकी छाप रहेगी।
2 Responses
सृष्टि की व्यवस्था का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है।
जीवन में कोई भी जीव जो भी कमाता है, मरण के समय कुछ भी नहीं ले जा सकता है। अतः जीवन में कुछ अच्छा कार्य करके जाओगे तो आपकी छाप रहेगी।
रत्नों से धरती भरी,
अद्भुत रचना ईश।
ले जा न सका कोई संग,
इक छोटा सा पीस।।