माचिस उसी दीपक को जला सकती है, जिसमें तेल हो/जलने की योग्यता हो ।
मुनि श्री सुधासागर जी
Share this on...
4 Responses
तेल वाले दीपक को ही माचिस जला सकती है; इसी प्रकार इच्छाओं पर नियंत्रण रखने पर ही इच्छाओं की पूर्ति हो जावेगी। भगवान्/गुरुओं से माँगने पर कुछ भी नहीं मिल सकता है, उनके द्वारा आपको मार्ग-दर्शन मिल जाता है, जो जीवन को सफल बना देते हैं।
माचिस में तो सब दियों को जलाने की सामर्थ्य है,
पर जल वे ही सकते हैं जिनमें तेल/बाती हो ।
गुरु/भगवान तो पूर्ण सामर्थ्यवान हैं, पर लाभ वे ही उठा पाते हैं, जिनमें भव्यत्व हो ।
4 Responses
तेल वाले दीपक को ही माचिस जला सकती है; इसी प्रकार इच्छाओं पर नियंत्रण रखने पर ही इच्छाओं की पूर्ति हो जावेगी। भगवान्/गुरुओं से माँगने पर कुछ भी नहीं मिल सकता है, उनके द्वारा आपको मार्ग-दर्शन मिल जाता है, जो जीवन को सफल बना देते हैं।
Can its meaning be explained please?
माचिस में तो सब दियों को जलाने की सामर्थ्य है,
पर जल वे ही सकते हैं जिनमें तेल/बाती हो ।
गुरु/भगवान तो पूर्ण सामर्थ्यवान हैं, पर लाभ वे ही उठा पाते हैं, जिनमें भव्यत्व हो ।
Okay.