उत्तम मार्दव
मान का न होना ।
मद = मान का नशा ।
मद 8 चीजों का—
जाति, कुल, ज्ञान, बल, रूप, तप, पूजा, ऋद्धि ।
मद के Lamination लगने के बाद सुधार बंद हो जाता है ।
मद से बचाव—
1) पश्चाताप
2) चिंतन
3) आँखों में प्यार/शांति
4) वाणी और स्पर्श में कोमलता
5) भगवान से commitment और प्रार्थना ।
मुनि श्री अविचलसागर जी
One Response
यह कथन सत्य है कि मान का भाव नहीं होना चाहिए।मान का नशा मद होता है।मद आठ चीजों का जाति,कुल, ज्ञान,बल,रुप,तप, पूजा,रिद्वि
मद के लैमिनेशन लगने के बाद सुधार बंद हो जाता है।
अतः मद के बचाव हेतु 1 पश्चाताप 2 चिंतन 3 आंखों प्यार और शांति 4 वाणी और स्पर्श में कोमलता 5 भगवान् से लगातार अपनी श्रद्वा और प़ार्थना में लगना पड़ेगा ।
अंहकार पर विजय प्राप्त करने के लिए मन कषाय का त्याग करना चाहिए एवं विनय और प्रेम के भाव होना चाहिए ताकि कल्याण हो सकता हैं।