एकलव्य / अर्जुन
इनमें से कौन बड़ा ?
जिन्हें गुरु प्राप्त नहीं होते, उनमें एकलव्य बड़ा,
जिन्हें गुरु प्राप्त होते हैं, उनमें अर्जुन बड़ा ।
मुनि श्री सुधासागर जी
इनमें से कौन बड़ा ?
जिन्हें गुरु प्राप्त नहीं होते, उनमें एकलव्य बड़ा,
जिन्हें गुरु प्राप्त होते हैं, उनमें अर्जुन बड़ा ।
मुनि श्री सुधासागर जी
3 Responses
मेरे विचार अनुसार दोनों ही बड़े हैं। जो लोग भगवान् और गुरुओं पर श्रद्धान करते हैं वही लोग जीवन में सफल होते हैं। अर्जुन को श्रीकृष्ण पर श्रद्धा थी तभी सफलता प्राप्त की थी। दुर्यो॓धन को श्रदा नहीं थी जिसके कारण हार मिली थी। अतः उचित होगा कि अपनी श्रदान रहेगी तो जीवन सफल होगा।
Can its meaning be explained please?
अर्जुन और एकलव्य की तुलना नहीं की जा सकती,
क्योंकि एक को गुरु प्राप्त थे,दूसरे को नहीं।
इसलिये दोनों अपनी-अपनी category में श्रेष्ठ थे।