काला धन
धन ना काला होता है ना ही सफेद !
धनवान और उसका मन काला/सफेद होता है ।
और काले को सफेद करने का उपाय वही है, जो काला कोयला सफेद करने का होता है ।
– जलने/तपने/सफेद राख में परिवर्तित होने से ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
धन ना काला होता है ना ही सफेद !
धनवान और उसका मन काला/सफेद होता है ।
और काले को सफेद करने का उपाय वही है, जो काला कोयला सफेद करने का होता है ।
– जलने/तपने/सफेद राख में परिवर्तित होने से ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
यह सही है कि धन का कोई रंग नहीं होता है लेकिन जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार से कमाते हैं उसी को काला धन होता है। यह सब मन की सोच पर निभ॓र होता है। जिसके मन में बेईमानी और झूठ बोलने का होता है वही काला धन कमाता है. लेकिन जिसका मन पवित्र और सच्चाई के रास्ते पर होता है वही लोग उसको सफेद धन कहते हैं। अतः मन को पवित्र बनाना एवं आचरण एवं संयम को बना कर चलना चाहिए तभी भविष्य अच्छा रहेगा।