एक लोभी सेठ ने साधु की झोली में एक रुपया डाला। शाम को उसकी तिजोरी में एक हीरा बन गया|
अगले दिन सेठ ने झोली में बहुत सारे रुपये डाल दिये। शाम को कुछ नहीं हुआ। दुखी सेठ को सेठानी ने कहा –
सबक लीजिये → “त्याग फलता है, लोभ छलता है।“
रेनू जैन- नया बाजार मंदिर, ग्वालियर
Share this on...
2 Responses
त्याग एवं लोभ का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए लोभ का त्याग करना परम आवश्यक है।
2 Responses
त्याग एवं लोभ का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए लोभ का त्याग करना परम आवश्यक है।
Beautiful post !