थकान
गुरु जी! आप थकते नहीं हैैं ?
गुरु…. थमा हुआ थकता नहीं,
थमे को तो काम करने से ऊर्जा आती है।
भागने वाले को भी थमने पर थकान दूर हो जाती है।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
गुरु जी! आप थकते नहीं हैैं ?
गुरु…. थमा हुआ थकता नहीं,
थमे को तो काम करने से ऊर्जा आती है।
भागने वाले को भी थमने पर थकान दूर हो जाती है।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
थकान का मतलब हिम्मत हार जाना होता है।
अतः मुनि महाराज जी का कथन सत्य है कि गुरु थमा रहता है लेकिन थकता नहीं है। धर्म का काम करने से ऊर्जा आती है।यह भी सही है कि भागने वालों को थमने से थकान दूर हो जाती है। अतः जीवन में क़ियाशील रहना चाहिए ताकि थकान महसूस नहीं होगी।