दान
श्री आतिफ़ ( आशीषमणी) के मित्र Canada में कार्यरत हैं, मुझसे मिलने बस से आ रहे थे जबकि घर में गाड़ीयां थीं ।
पूछने पर बताया – जब मैं अकेला चलता हूं, तब कार का प्रयोग नहीं करता हूँ और उससे जो बचत होती है वो पैसा मैं दान में देता हूँ । क्योंकि वो पैसा मैंने अपनी सुविधाओं को कम करके बचाया है, उस पर मेरे परिवार का अधिकार नहीं है ।
युवा आतिफ़ की ऐसी भावनाओं से हम भी कुछ सीखें !
2 Responses
Jai Shri Om.
Very heart touching and worth EMULATING.
Jai Jinendra.
I agree with you.
I heard that India get petrol from Arabian countries and India don’t have much foreign currency so India pay some foreign currency and some animals because Arabian peoples are non-vegetarian.
So we should use minimum petrol.