नीति / नीयत
नेता नीति बना सकता है,
पर उसका Implementation जनता की नीयत तय करेगी ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
(धर्म के क्षेत्र में भगवान नीति बनाते हैं, गुरु बताते हैं, मैं 75 वर्ष से सुन रहा हूँ पर implementation की 75% नीयत भी नहीं बन पा रही)
नेता नीति बना सकता है,
पर उसका Implementation जनता की नीयत तय करेगी ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
(धर्म के क्षेत्र में भगवान नीति बनाते हैं, गुरु बताते हैं, मैं 75 वर्ष से सुन रहा हूँ पर implementation की 75% नीयत भी नहीं बन पा रही)
One Response
नीति तो शासन बनाती है लेकिन उसका पालन करना उसकी नीयत पर होती है, यदि पालन नहीं करता है तो उसमें नीति के अनुसार स़जा भुगतना पड़ती है। यह सब लोकिक क़ियाये हैं।जीवन में धार्मिक नीतियों भी होती हैं, यदि इसका पालन नहीं करता है तो उसके कर्म बंध होते हैं जिसकी स़जा भव भव तक भुगतना पड़ती है।