पाँच उँगलियाँ
उँगलियाँ अलग-अलग Size, मोटाई, strength की क्यों ?
सबसे छोटी उँगली कान की सफाई के लिये पतली, कम लंम्बी ताकि पर्दे को नुकसान न पहुँचे। अगली मोटी आँख साफ करने, बीच की गले के लिये ताकि आखिर तक पहुँचे, चौथी नाक के साइज़ की, अंगूठा ताकत के कामों के लिये।
ऐसे ही परिवार/समाज में Variations होते हुए भी सबकी अपनी-अपनी उपयोगिता होती है।
चिंतन
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि पांचों उंगलियां अलग अलग साईज की होती हैं, आवश्यकता पड़ने पर प़त्येक उंगली काम आती है। अतः इसी प्रकार अपने परिवार या समाज में बेरीयसन होते हुए,सबकी अलग अलग उपयोगिता होती है, अतः पांचों उंगलियां की तरह परिवार एवं समाज का उपयोग करना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।