मुनि श्री सुधासागर महाराज जी का पाप एवं व्यसन का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है! अतः जीवन में जितने भी पाप है वह सब व्यसन होते हैं! अतः जीवन का कल्याण करना है तो पापों को छोडने का प़यास करना चाहिए! Reply
4 Responses
मुनि श्री सुधासागर महाराज जी का पाप एवं व्यसन का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है! अतः जीवन में जितने भी पाप है वह सब व्यसन होते हैं! अतः जीवन का कल्याण करना है तो पापों को छोडने का प़यास करना चाहिए!
वर्गीकरण होता नहीं,
कैसा भी हो पाप।
लाभ हो ,या हानी हो,
पाप सदा है पाप।।
व्यवसाय के उद्देश्य से किया गया पाप (हिंसा) व्यसन में नहीं आयेगा ?
पाप तो रहेगा ही, पर व्यवसाय में लाभ involved रहता है इसलिए व्यसन में नहीं आयेगा।