मूर्तियों की प्राचीनता
Geologist Mr.K.K.Jaswal के अनुसार पत्थर तो 300 करोड़ साल पुराने तक भारत में मिलते हैं, दक्षिण में/ हिमालय में तथा बैंगलोर के लालबाग में ऐसी पुरानी शिलायें हैं ।
तो मूर्तियां हजारों साल पुरानी मिलने में क्या आपत्ति है !
पुरातत्व के अनुसार मोहनजोदड़ो में ऋषभदेव की आकृतियां भी 4-5 हजार साल पुरानी हैं ।
One Response
उक्त कथन सत्य है कि श्री त्रषभदेव भगवान् का इतिहास सबसे पुराना है। भगवान् का उल्लेख वेदों में भी पाया जाता है। इसके अलावा मोहनजोदड़ो में भी भगवान की मूर्तियों का मिलना भी सत्य है। अतः भगवान् श्री आदिनाथ के द्वारा ही जीवन जीने की कला विकसित की गई थी।