रोना
रोना हो तो घर के अंदर ही रोना ।
दरवाजा तो हँस कर ही खोलना ।
यदि सामने वाले को पता लग गया कि तुम बिखर गये हो, तो वह एक एक ईंट उठा ले जायेंगे ।
मुनि श्री अजितसागर जी
रोना हो तो घर के अंदर ही रोना ।
दरवाजा तो हँस कर ही खोलना ।
यदि सामने वाले को पता लग गया कि तुम बिखर गये हो, तो वह एक एक ईंट उठा ले जायेंगे ।
मुनि श्री अजितसागर जी
One Response
रोने का मतलब दुखी होना या परेशान होना होता है। अतः उक्त कथन सत्य है कि रोना हो तो घर के अंदर ही रोना चाहिए लेकिन जब दरवाजा खोलो तो हंस कर ही खोलना चाहिए। अतः जब सामने वाले को पता लग गया कि तुम परेशान हो तो वह आपको धोखा दे सकता है। आजकल इस समय कुछ लोग दुख में कोई मदद नहीं करते हैं बल्कि जीवन में धोखा ही देते हैं। अतः जीवन में सावधानी रखना चाहिए।