गुरु शब्द का अर्थ महान् है, लोक में अध्यापक व माता पिता होते हैं।मोक्ष मार्ग में आचार्य, उपाध्याय और साधु के तीन गुरु होते हैं।अर्हन्त भगवान् को त्रिलोक गुरु कहते हैं।अतः सच्चा गुरु वही होते हैं जिससे मोक्ष मार्ग प़शस्त हो सकता है। Reply
One Response
गुरु शब्द का अर्थ महान् है, लोक में अध्यापक व माता पिता होते हैं।मोक्ष मार्ग में आचार्य, उपाध्याय और साधु के तीन गुरु होते हैं।अर्हन्त भगवान् को त्रिलोक गुरु कहते हैं।अतः सच्चा गुरु वही होते हैं जिससे मोक्ष मार्ग प़शस्त हो सकता है।