सेवा
जो सेवा की जाती है, वह सकाम सेवा है ;
जो सेवा होती है, वह निष्काम सेवा है
मुनि श्री प्रमाण सागर जी
*विपत्ति के समय निष्काम सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है*
जो सेवा की जाती है, वह सकाम सेवा है ;
जो सेवा होती है, वह निष्काम सेवा है
मुनि श्री प्रमाण सागर जी
*विपत्ति के समय निष्काम सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है*
4 Responses
उक्त कथन सत्य है कि जो सेवा की जाती है वह सकाम सेवा है,जो सेवा होती है वह निष्काम सेवा है।
अतः सेवा तो हर कोई करना चाहते हैं लेकिन विपत्ति के समय निष्काम सेवा ही श्रेष्ठ सेवा माना जाता है।
“जो सेवा होती है” ka kya meaning hai?
फल की भावना के बिना की गयी सेवा निष्काम सेवा होती है ।
सकाम सेवा…टीचर के सेवा करके आने पर, एक बच्चे ने एक बुजुर्ग को सड़क पार करा दी, दूसरे बच्चे ने उसी बुजुर्ग को वापस सड़क पार करा, पहली side में फिर पहुंचा दिया । दोनों की ही सकाम सेवा है, पहले बच्चे की विवेक सहित/ बुजुर्ग को भी फायदेमंद; दूसरे बच्चे की विवेक रहित/ बुजुर्ग को फायदा रहित ।
Okay.