दूसरे स्वर्ग की देवियाँ जो १६वें स्वर्ग में जातीं है उनकी लेश्या शुक्ल ही होती है।
लेकिन एक स्वर्ग से ऊपर के स्वर्गों में कोई ऊपर का देव ले जाय तो उसकी लेश्या निचले स्वर्ग वाली ही रहेगी (क्योंकि थोड़े समय के लिये जा रहा है/रही है)।
निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी
Share this on...
4 Responses
मुनि श्री सुधासागर महाराज जी ने स्वर्ग में लेश्या तथा गमन का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। लेश्या छह होती हैं, इनमें शुरू की तीन अशुभ होती हैं एवं अगली तीन शुभ लेश्या बताई गई हैं । अतः जीवन के कल्याण के लिए अशुभ से शुभ की ओर चलना परम आवश्यक है।
4 Responses
मुनि श्री सुधासागर महाराज जी ने स्वर्ग में लेश्या तथा गमन का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। लेश्या छह होती हैं, इनमें शुरू की तीन अशुभ होती हैं एवं अगली तीन शुभ लेश्या बताई गई हैं । अतः जीवन के कल्याण के लिए अशुभ से शुभ की ओर चलना परम आवश्यक है।
1) 1st line me kya deviyan apne aap १६वें स्वर्ग me jaati hain ?
2) थोड़े समय के लिये जा रहा है ya jaa rahi hai ?
1) देवियों के पैदा होते ही देव लेने आ जाते हैं ।
2) देव तथा देवी दोनों ।
Okay.