हौंसला
चिड़ियाँ अपने बच्चों को “घौंसला” नहीं देतीं,
सिर्फ ऊँचाइयाँ पाने का “हौंसला” देती हैं ।
मनुष्य सिर्फ घौंसले और घौंसले ही देते हैं ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
चिड़ियाँ अपने बच्चों को “घौंसला” नहीं देतीं,
सिर्फ ऊँचाइयाँ पाने का “हौंसला” देती हैं ।
मनुष्य सिर्फ घौंसले और घौंसले ही देते हैं ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
उक्त कथन सत्य है कि चिड़ियाँ अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती हैं बल्कि ऊंचाइयों को पाने का होंसला देती है। मनुष्य जीवन में होंसले नहीं देते हैं बल्कि घोंसले यानी टांग खिंचने का प्रयास करते रहते हैं। अतः जीवन में स्वंय और दूसरों को होंसला यानी उत्साहित करना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।