समय कम हो तो णमोकार की माला की जगह ॐ की कर लें ? ॐ भी तो पंचपरमेष्ठी का प्रतीक है ना !
कर सकते हैं ! ॐ एक अक्षरीय मंत्र है और णमोकार 35 अक्षरीय ।
सो ॐ की 35 माला करो तब णमोकार की एक माला होगी ।
आर्यिका श्री विज्ञानमति माताजी
Share this on...
One Response
उक्त कथन सत्य है कि समय कम हो तो णमोकार की माला की जगह ॐ की माला की जा सकती हैं क्योंकि ॐ भी पंचपरमेष्टी का प्रतीक है, इसलिए इसकी माला की जा सकती हैं।ॐ एक अक्षरीय मंत्र है जबकि णमोकार 35 अक्षरीय है। इसलिए ॐ की 35 माला करने पर णमोकार की एक माला होगी।
One Response
उक्त कथन सत्य है कि समय कम हो तो णमोकार की माला की जगह ॐ की माला की जा सकती हैं क्योंकि ॐ भी पंचपरमेष्टी का प्रतीक है, इसलिए इसकी माला की जा सकती हैं।ॐ एक अक्षरीय मंत्र है जबकि णमोकार 35 अक्षरीय है। इसलिए ॐ की 35 माला करने पर णमोकार की एक माला होगी।