मोबाइल की बैटरी 8% रह गयी। चार्जिंग पर लगाया फिर भी चार्जिंग घटती जा रही थी। 1% पर पहुंचकर बढ़ना शुरू हुई।
स्टॉक के पुण्य जब कम हो जाते हैं तब पुण्य की क्रियायें/ पुरुषार्थ काम करते हुए नहीं नजर आते हैं।
हाँ ! पुरुषार्थ लगातार सही दिशा में करते रहने से स्थिति सुधरने लगती है।
2 Responses
Beautiful chintan !
चिंतन में पुण्य एवं पुरुषार्थ को परिभाषित किया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन में पुरुषार्थ को सही दिशा में करते रहने पर स्थिति सुधारने लगती है।