किसी व्यक्ति को कुछ काम करने को कहा।
प्रतिक्रिया >>> मैं आपका नौकर नहीं हूँ।
काश ! यह सोच अपनी इंद्रियों के बारे में भी होता >>> कि मैं इंद्रियों का नौकर नहीं हूँ !!
तो अनंत काल से भटकते नहीं रहते। अनंतकाल के लिये आजाद हो गये होते।
(एन.सी.जैन- नोएडा)
Share this on...
3 Responses
उपरोक्त कथन सत्य है कि किसी व्यक्ति को कुछ काम करने कोई ने कहातो जबाब… मैं आपका नौकर नहीं हूँ! अतः जीवन का आनंद लेना हो तो अपनी इन्द़ियाओं पर नियंत्रण रखना परम आवश्यक है!!
3 Responses
उपरोक्त कथन सत्य है कि किसी व्यक्ति को कुछ काम करने कोई ने कहातो जबाब… मैं आपका नौकर नहीं हूँ! अतः जीवन का आनंद लेना हो तो अपनी इन्द़ियाओं पर नियंत्रण रखना परम आवश्यक है!!
Beautiful post !!
इंद्रिय के मालिक बनो,
तब सच्चे आजाद।
इच्छा के यदि गुलाम हो,
जीवन है बरबाद।।