कर्मठता का मतलब दृढ़ता के साथ पुरुषार्थ करना है। अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि जीवन में मृत्यु होना आवश्यक है लेकिन यदि जीवन मिला है, यदि कोई भी लक्ष्य हो, उसमें कर्मठता होना चाहिए ताकि लक्ष्य मिल सकता है,वर्ना जीवन मृत्यु के समान ही है। Reply
One Response
कर्मठता का मतलब दृढ़ता के साथ पुरुषार्थ करना है।
अतः उपरोक्त कथन सत्य है कि जीवन में मृत्यु होना आवश्यक है लेकिन यदि जीवन मिला है, यदि कोई भी लक्ष्य हो, उसमें कर्मठता होना चाहिए ताकि लक्ष्य मिल सकता है,वर्ना जीवन मृत्यु के समान ही है।