कैरम के खेल में चैंपियन वह नहीं बनता जिसका निशाना बहुत अच्छा हो। बल्कि वह बनता है जो अपनी अगली गोटी बनाना तथा दुश्मन की गोटी बिगाड़ना भी जानता हो।
हम भी परमार्थ में तभी सफल होंगे जब हम अगले भव को बनाने तथा बुराइयों को बिगाड़ना भी जानते हों।
चिंतन
Share this on...
2 Responses
चिंतन चैंपियन का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए अगले भव के लिए बुराईयों को त्यागने के भाव रखना परम आवश्यक है, ताकि जीवन में चैम्पियन बन सकते हैं।
2 Responses
चिंतन चैंपियन का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए अगले भव के लिए बुराईयों को त्यागने के भाव रखना परम आवश्यक है, ताकि जीवन में चैम्पियन बन सकते हैं।
Beautiful chintan !