छोटी बात
बड़ी कंपनी में CEO के चयन के बाद मालिक के साथ डिनर रखा गया।
मालिक ने चयन रद्द कर दिया, क्योंकि उस व्यक्ति ने सूप में नमक बिना चखे डाल लिया था।
छोटा निर्णय ख़ुद नहीं लिया, मालिक को देखकर नमक डाल लिया !
HR Manager – इतनी छोटी सी बात पर निकाल रहे हैं ?
मालिक – इसे छोटी बात मानते हो तो निकालने की अगली बारी तुम्हारी होगी !
(जो छोटी बातों का बड़ा ध्यान रखते हैं, वे ही बड़े बनते हैं)
One Response
छोटे काम या बड़े काम का निर्णय सोच समझकर अथवा वर्तमान की परिस्थितियों में लेना उचित होगा ताकि उसका सम्मान हो सकता है। अतः उपरोक्त उदाहरण दिया गया है वह निर्णय समझदारी से नहीं लिया गया था। किसी बड़ी कम्पनियों में मालिक के मुताबिक निर्णय लेना आवश्यक है ताकि कम्पनी सुचारू पूर्वक चलने में समर्थ रहतीं हैं।