जीवन-यात्रा
जीवन-यात्रा को सुखद वैसी ही बनायें जैसे सड़क-यात्रा को बनाते हैं-
1. भीड़ भरे शहरों से बचने, Bypass का प्रयोग
2. Bump आने पर Speed कम करके
3. ग़लत जाने पर “U” Turn लेलें
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
जीवन-यात्रा को सुखद वैसी ही बनायें जैसे सड़क-यात्रा को बनाते हैं-
1. भीड़ भरे शहरों से बचने, Bypass का प्रयोग
2. Bump आने पर Speed कम करके
3. ग़लत जाने पर “U” Turn लेलें
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
One Response
मुनि महाराज श्री प़माण सागर का कथन सत्य है कि जीवन यात्रा को सुगम बनाने कि लिए,भीड वाले इलाके की जगह बाई पास से चलना चाहिए,जब स्पीड ब्रेकर आ जाता है तो स्पीड कम करना चाहिए, यदि ग़लत रास्ते पर हो तो यू टर्न करना चाहिए। अपने जीवन के कल्याण के लिए धर्म का आश्रय लेना परम आवश्यक है।