समुद्र के करीब पहुँच कर नदी विशालता को देख डरी, पर लौटने का रास्ता नहीं था। डर छोड़ कूद गयी समुद्र में और समुद्र बन गयी।
खलील जिब्रान
Share this on...
One Response
घर का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जिस स्थान पर डर लगता हो, उस स्थान को छोडना चाहिए, लेकिन जीवन में होसला बनाकर रखना चाहिए ताकि उचित जगह पहुंचने में कठिनाई नहीं होगी। इसके साथ कर्म सिद्वांत पर विश्वास करना चाहिए।
One Response
घर का उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जिस स्थान पर डर लगता हो, उस स्थान को छोडना चाहिए, लेकिन जीवन में होसला बनाकर रखना चाहिए ताकि उचित जगह पहुंचने में कठिनाई नहीं होगी। इसके साथ कर्म सिद्वांत पर विश्वास करना चाहिए।