मन
मुनि श्री प्रमाणसागर ने किसी विषय पर आचार्यश्री से कहा – “ये मन को अच्छा नहीं लग रहा”
आचार्यश्री – मैने दीक्षा आत्मा को अच्छा बनाने को दी है न कि मन को अच्छा लगने को ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
मुनि श्री प्रमाणसागर ने किसी विषय पर आचार्यश्री से कहा – “ये मन को अच्छा नहीं लग रहा”
आचार्यश्री – मैने दीक्षा आत्मा को अच्छा बनाने को दी है न कि मन को अच्छा लगने को ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि कि मन पर नियंत्रण करना मुश्किल है। अतः आचार्य जी कथन सत्य है कि जब तक आत्मा की हित का नहीं सोचता है तब तक मन पर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं।मन नाना प्रकार के विकल्प के जाल में रहता है। अतः मन को नियंत्रित करने करने के लिए अपनी आत्मा का हित सोचना परम आवश्यक है।