प्रभु के रोज दर्शन करते हैं। उनसे जुड़ क्यों नहीं पाते जबकि संसारियों से तुरंत जुड़ जाते हैं।
कारण ?
मोह और अभिमान।
मोह से संसार छूट नहीं पाता, अहम् अर्हम से मिलने नहीं देता।
आर्यिका श्री पूर्णमति माता जी (8 नवम्बर)
Share this on...
3 Responses
‘अभिमान’ ke alaawa baaki teen kashay bhi to ‘अर्हम’ se milne nahi deti ? Ise clarify karenge, please ?
आर्यिका श्री पूर्णमती माता जी ने मोह एवं अभिमान को परिभाषित किया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए मोह एवं अभिमान का त्याग करना परम आवश्यक है।
3 Responses
‘अभिमान’ ke alaawa baaki teen kashay bhi to ‘अर्हम’ se milne nahi deti ? Ise clarify karenge, please ?
मान ही झुकने से रोकता है।
आर्यिका श्री पूर्णमती माता जी ने मोह एवं अभिमान को परिभाषित किया गया है वह पूर्ण सत्य है। अतः जीवन के कल्याण के लिए मोह एवं अभिमान का त्याग करना परम आवश्यक है।