रोटी खाने से अधिक समय रोटी बनाने में लगता है,
रोटी बनाने से अधिक समय रोटी कमाने में लगता है
और
रोटी कमाने से अधिक समय उगाने में लगता है ।
अतः रोटी खुश हो कर खाएं और खा कर शुकराना ज़रूर करें… कमाने वाले का, बनाने वाले का और उगाने वाले का भी ।
(रजत जैन)
Share this on...
One Response
शुकराना का अर्थ किसी के लिए त्रृणी होना होता है।
उपरोक्त कथन सत्य है कि रोटी खाने से अधिक समय रोटी बनाने में लगता है, इससे अधिक रोटी कमाने में लगाता है,रोटी कमाने से भी अधिक समय उगाने में लगता है।
अतः रोटी खुश होकर खाएं और खा कर शुकराना अवश्य करें जिसमें कमाने वाले, बनाने वाले और उगाने वालों को भी करें ।
One Response
शुकराना का अर्थ किसी के लिए त्रृणी होना होता है।
उपरोक्त कथन सत्य है कि रोटी खाने से अधिक समय रोटी बनाने में लगता है, इससे अधिक रोटी कमाने में लगाता है,रोटी कमाने से भी अधिक समय उगाने में लगता है।
अतः रोटी खुश होकर खाएं और खा कर शुकराना अवश्य करें जिसमें कमाने वाले, बनाने वाले और उगाने वालों को भी करें ।