समस्या
कंकड़ को आँख के बहुत करीब ले आओ तो पहाड़ सा दिखेगा।पहाड़ को दूर से देखो तो कंकड़।
समस्याओं के साथ भी ऐसा ही होता है।
निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी
कंकड़ को आँख के बहुत करीब ले आओ तो पहाड़ सा दिखेगा।पहाड़ को दूर से देखो तो कंकड़।
समस्याओं के साथ भी ऐसा ही होता है।
निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी
4 Responses
मुनि श्री वीरसागर महाराज का कथन सत्य है कि समस्याओं के साथ पास में कुछ एवं दूर में कुछ होता है, अतः जीवन में कोई समस्या आती है तो समता से सहन करना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है ॎ
‘समस्याओं’ ko ‘दूर’ se kaise dekhen ?
सोचकर कि समस्यायें कर्मजनित होती हैं और मैं आत्मा, ऐसा सोचते ही समस्यायें आपसे दूर न हो जायेंगी !
Okay.