हमारे धर्मध्यान का बच्चों पर असर
प्रश्न :- क्या हमारे धर्मध्यान/पुण्यकर्म हमारे बच्चों को लगेंगे ?
श्रीमति शर्मा
उत्तर :- यदि हमारे बच्चों के खाते में पुण्यकर्म नहीं हैं, तो हमारे धर्मध्यान का कोई असर नहीं होगा।
- आपको असाता क्यों हुई?
क्योंकि आपके पाप का उदय आ गया था। आप धर्मध्यान करेंगे तो वह शान्त होगी या नहीं ?
- व्यसनी माँ-बाप का असर बच्चों के जीवन में अशान्ति लाता है या नहीं?
फिर आपका धर्मध्यान/पुण्य कर्म उनके जीवन में शान्ति क्यों नहीं लाएगा ?
- एक नाव में बहुत लोग बैठे हों, उनमें एक आदमी के उपद्रव की वजह से नाव डूब गयी तो सब मरेंगे या नहीं?
गलती एक ने की थी तो सब क्यों मरे ?
बाकी लोगों की गलती यह थी कि उन्होंने विवेक नहीं लगाया, गलत आदमी की संगति की, इसलिये वो लोग भी डूबे, जिन्होंने उपद्रव नहीं किया था।
यह सिद्ध हुआ कि, हमारे अच्छे/बुरे कार्यों का फल बच्चों पर भी होता है ।
चिंतन