घर में गमी हो जाने पर, पहले त्यौहार पर मिठाई खिलाने समाज वाले आते हैं क्योंकि गम/दु:ख 6 माह से ज्यादा नहीं चलना चाहिये वरना अनंतानुबंधी कषाय होने से सम्यग्दर्शन नहीं होने देगी/सम्यग्दृष्टि का सम्यग्दर्शन छूट जायेगा ।
आर्यिका श्री विज्ञानमती जी
Share this on...
One Response
अनंतानुबंधी कषाय का तात्पर्य जो कषाय अनन्त संसार के कारणभूत मिथात्व को बांधती है, इस कषाय के उदय मेंं सम्यग्दर्शन उत्पन्न नहीं होता है,यह चार रुपी कषाय, क़ोध,मान,माया और लोभ। जो उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है।
इन कषायो को बांधने से बचना चाहिए ताकि अनंतानुबंधी कषाय न बंध सके।
One Response
अनंतानुबंधी कषाय का तात्पर्य जो कषाय अनन्त संसार के कारणभूत मिथात्व को बांधती है, इस कषाय के उदय मेंं सम्यग्दर्शन उत्पन्न नहीं होता है,यह चार रुपी कषाय, क़ोध,मान,माया और लोभ। जो उदाहरण दिया गया है वह पूर्ण सत्य है।
इन कषायो को बांधने से बचना चाहिए ताकि अनंतानुबंधी कषाय न बंध सके।