कर्मवर्गणा
2 बच्चों को एक सी गुड़ियाऐं लाकर दीं ।
पहचान कराने एक पर हँसता हुआ तथा दूसरे पर रोता हुआ चेहरा बना दिया ।
थोड़े दिनों में निशान मिट गये ।।
कर्मवर्गणायें एक सी ही होती हैं, उनको हम रागद्वेष से चिन्हित कर देते हैं ।
फल देने के बाद वे वर्गणायें पुन: बिना चिन्ह की/एक सी हो जाती हैं ।
चिंतन
One Response
वर्गणा- – वर्गो के समूह को कहते हैं अथवा समान गुण के पिंड को कहते हैं।
अतः उक्त कथन सत्य है कि कर्मवर्गणाये एक सी होती हैं,उनको राग द्वेष से चिन्हित कर देते हैं।फल देने के बाद वे वर्गणायें पुनः बिना चिन्ह की और एकसी हो जाती हैं।