अज्ञानी / ज्ञानी
अज्ञानी …
1. सबसे नीचे के – जो भगवान के अस्तित्व को ही नहीं मानते ।
2. अस्तित्व को तो मानते हैं,पर उसे अपना कर्ता/Controller मानते हैं ।
3. कर्ता/Controller तो नहीं मानते पर मंदिर में मूर्ति को धातु/पाषाण की मानते हैं, सजीव नहीं ।
ज्ञानी…
भगवान को अकर्ता मानते हैं पर मूर्ति में भगवान सजीव दिखते हैं।
चिंतन
One Response
उपरोक्त कथन में अज्ञानी ओर ज्ञानी के विषय में बताया गया है कि, अज्ञानी 1 जो भगवान के अस्तित्व को नहीं मानते हैं 2 अस्तिव को मानते हैं,पर उसे कर्ता मानते हैं,3 कर्ता तो नहीं मानते हैं पर मन्दिर में मूर्ति को धातु, पाषाण की मानते हैं पर सजीव नहीं। लेकिन ज्ञानी भगवान् को अकर्ता मानते हैं पर मूर्ति में भगवान सजीव दिखते हैं।