भगवान
भगवान से भक्तों की उम्मीदें 3 प्रकार की होती हैं—
1. ऐसा भगवान जो हमारे मार्ग को शूल रहित कर दे – प्राय: भक्त ऐसा ही भगवान से उम्मीद रखते हैं ।
2. भक्तों की कुछ मदद नहीं करते बल्कि भक्त भगवान की प्रेरणा से खुद अपनी मदद करते हैं ।
3. ऐसा भगवान जिनकी भक्ति से शूल फूल बन जाएं ।
भगवान शूल हटाते नहीं, पर भक्तों को शूल चुभते नहीं ।
मुनि श्री सुधासागर जी
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि भगवान् को भक्तों से तीन प्रकार की उम्मीद होती है।
1- ऐसा भगवान् जो हमारे मार्ग शूल रहित कर दे, प्रायः भक्त ऐसी ही उम्मीद करते हैं।
2- भगवान् भक्तों की कुछ मदद नहीं करते हैं, बल्कि भगवान् की प्रेरणा से अपनी मदद करते हैं।
3- ऐसे भगवान् जिनकी भक्ति से शूल फूल बन जावे, भगवान् शूल हटाते नहीं,पर भक्तों को शूल चुभते नहीं है।
अतः भक्तों को भगवान पर श्रद्धा एवं समपर्ण करना आवश्यक है ताकि जीवन का कल्याण हो सकता है।