उपयोग
लोहे पर जंग ना लगने देने का उपाय –
उपयोग
जैसे हथौड़ा/चाकू/रेलपटरी/सुई यदि उपयोग में न आयें तो उन पर जंग लग जाती है ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
लोहे पर जंग ना लगने देने का उपाय –
उपयोग
जैसे हथौड़ा/चाकू/रेलपटरी/सुई यदि उपयोग में न आयें तो उन पर जंग लग जाती है ।
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
5 Responses
आज उपयोग की बहुत सुन्दर प्रस्तुति की गई है कि यदि लोहे पर जंग न लगने का उपाय– उपयोग में लाना जैसे हतौडा,चाकू, रेलपटरी और सूई में उपयोग में आने के कारण उसमें जंग नहीं लग सकी है। जीवन का भी उपयोग इस प्रकार किया जावे कि उसकी उपयोगिता बढ़ कर कभी अशांति की जंग नहीं लगना चाहिए ताकि जीवन की चमक बनी रह सकती है।
इसे कहते हैं —
धर्म में रुचि/ धर्म को महत्व देना —
अस्पताल में होने के बावज़ूद सुबह पहला काम —
Site देखकर अन्य दिनों की तरह ही Remarks देना ।
साधुवाद/ शुभकामनाएं/ आशीर्वाद —
जल्दी पूर्ण स्वस्थ होकर, पूरी तरह धर्म में लीन होकर, आत्मोन्नति करें ।
Can the post and comment be clarified a little more please?
अब देखें ।
Okay.