हमारी प्रगति क्यों नहीं हो रही ?
हममें अवगुण ही नहीं, गुण भी एक से एक अच्छे हैं/पूर्व में रहे भी हैं;
पर हम उनकी सुरक्षा नहीं कर पाए/उन्हें बढ़ा नहीं पाए ।
इसी लिए जहाँ थे, वहाँ से नीचे चले जा रहें हैं;
क्योंकि किसी भी स्थिति में रुके नहीं रह सकते ।
Share this on...
One Response
यह कथन बिलकुल सत्य है… गुण एवम् अवगुण दोनों होते हैं, लेकिन पूर्व के अवगुणों से अनुभव लेकर, गुणों की तरफ बढ़ने का प्रयास करें, तो आपकी प्रगति होती रहेगी; तभी आपका कल्याण होगा ।
One Response
यह कथन बिलकुल सत्य है… गुण एवम् अवगुण दोनों होते हैं, लेकिन पूर्व के अवगुणों से अनुभव लेकर, गुणों की तरफ बढ़ने का प्रयास करें, तो आपकी प्रगति होती रहेगी; तभी आपका कल्याण होगा ।