इससे त्यौहार खोटे नहीं हो जाते,
यह मिथ्यात्व (झूठी धारणा) है;
शादी वाले दिन किसी का मरण होने पर भविष्य में उस तारीख पर शादियाँ होती हैं ना !
मुनि श्री सुधासागर जी
Share this on...
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि त्योहार किसी के मरण होने पर त्योहार खोटे नहीं होते हैं,यह सब मिथ्यात्व है और झूठी धारण ही कही जाती है। भारतवर्ष में अनेकों प़कार के त्योहारों को मनाते हैं, यदि मरण हो गया तो भविष्य में कोई नहीं मना पायेगा त्योहार अटल हैं एवं किसी का कभी भी मरण हो सकता है।
One Response
उपरोक्त कथन सत्य है कि त्योहार किसी के मरण होने पर त्योहार खोटे नहीं होते हैं,यह सब मिथ्यात्व है और झूठी धारण ही कही जाती है। भारतवर्ष में अनेकों प़कार के त्योहारों को मनाते हैं, यदि मरण हो गया तो भविष्य में कोई नहीं मना पायेगा त्योहार अटल हैं एवं किसी का कभी भी मरण हो सकता है।