आत्मा जानने का प्रयास करती है उसे दर्शन कहते हैं ।
वह कौन सा दर्शन है यह तय होता है कि ज्ञान कौन सी इंद्रिय के द्वारा प्राप्त किया जा रहा है ।
यदि ज्ञान चक्षु इंद्रिय से हो रहा है, तो चक्षु दर्शन, यदि कर्ण इंद्रिय से ज्ञान हो रहा है तो अचक्षु दर्शन कहलायेगा ।