परमाणु/कालाणु में भेद
1. परमाणु मूर्तिक होता है, जबकि कालाणु अमूर्तिक होता है ।
2. परमाणु एक प्रदेश में अनंत रह सकते हैं, जबकि कालाणु एक ही रहता है ।
3. परमाणु स्थान बदल सकते हैं, जबकि कालाणु एक ही स्थान पर रहते हैं ।
4. परमाणु मिलकर स्कंध बना सकते हैं, जबकि कालाणु में परस्पर मिलने की शक्त्ति नहीं है, क्योंकि इनमें स्निग्ध और रूक्ष गुण नहीं है ।